मंत्री ने दी शुभकामनाएं, कहा- गांव की बेटी ने रचा इतिहास
भूसे-धूल से यंत्र बनाकर देश का बढ़ाया मान
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी: अगेहरा बिरौली के डलई का पुरवा गांव की बेटी पूजा पाल के घर जब पहली बार बिजली (Electricity) की रोशनी फैली तो परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जैसे ही पूजा ने एलईडी लाइट का स्विच दबाया, उनके चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई। एसडीएम प्रीति सिंह के निर्देश पर मसौली विद्युत विभाग के अवर अभियंता लालजी सिंह और उनकी टीम ने पूजा के घर कनेक्शन जोड़ा।
इस मौके पर खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने पूजा के घर पहुंचकर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया और आशीर्वाद दिया। मंत्री ने कहा, “पूजा ने भूसे और धूल से पृथक्करण यंत्र बनाकर जो मिसाल कायम की है, वह लाखों युवाओं को प्रेरित करेगी। यह पूरे जिले के लिए गर्व का क्षण है।” इस अवसर पर ग्राम प्रधान अनिल वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि ओमकार मौर्य और नायब तहसीलदार अन्नू सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।