31 C
Lucknow
Monday, March 10, 2025

गरीब के आशियाने को बिजली ने किया राख, फायर ब्रिगेड की लेटलतीफी पर आक्रोश

Must read

महोबा। शहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाषनगर मुहल्ले में बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक ऑटो चालक के घर में भीषण आग लग गई, जिससे उसकी पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। आग इतनी भयानक थी कि महिला को अपने मासूम बच्चों के साथ किसी तरह बच सकी।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, अगर फायर ब्रिगेड समय पर पहुंचती तो नुकसान को काफी हद तक रोका जा सकता था। पीड़ित परिवार के अनुसार, आग में 50 हजार रुपये नगद और करीब दो लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई।

आग लगने के बाद स्थानीय लोगों और भटीपुरा चौकी प्रभारी की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर नष्ट हो चुका था। पीड़ित परिवार का कहना है कि बार-बार फोन करने के बावजूद फायर ब्रिगेड देरी से पहुंची, जिससे उनकी मेहनत की कमाई और बच्चों की किताबें भी राख हो गईं।

ऑटो चालक की पत्नी अपने दो छोटे बच्चों के साथ बेघर हो गई और पूरी रात खुले आसमान के नीचे बैठी रही। पड़ोसियों ने उन्हें भोजन और अस्थायी शरण देने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस मदद नहीं मिली है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article