32.5 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

धोखाधड़ी से बुजुर्ग महिला की जमीन हड़पी, बेटे से भी मिलने नहीं दिया

Must read

– पीड़िता बहू ने वरिष्ठ अधिकारियों और मानवाधिकार आयोग को भेजी शिकायत

फर्रुखाबाद: जनपद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 90 वर्षीय बीमार और असहाय महिला (Elderly woman) उर्मिला देवी से उनकी ही बेटी और दामाद ने धोखाधड़ी करके जमीन अपने नाम लिखवा (land was grabbed) ली। यह घटना जनपद के गांव में घटी, जहां बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर थी और उसे परिवार के अन्य सदस्य की देखभाल की आवश्यकता थी।

मामला सामने आने के बाद पीड़िता की बहू, सुनीता दुबे, ने वरिष्ठ अधिकारियों और मानवाधिकार आयोग को शिकायत भेजी है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सास के साथ धोखा किया गया। सुनीता दुबे ने यह भी बताया कि आरोपियों ने उर्मिला देवी से मिलने से उनके बेटे को भी रोक लिया था, जिससे स्थिति और भी जटिल हो गई थी।

सुनीता दुबे ने पुलिस महानिदेशक, एसपी और मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस धोखाधड़ी में शामिल लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है और यदि इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वह कानूनी रास्ता अपनाएंगी।

पीड़िता के परिवारवालों का कहना है कि यह पूरी घटना उनके लिए बहुत ही मानसिक और भावनात्मक तनाव का कारण बनी है, और वे न्याय की उम्मीद कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद जताई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article