फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल (Lohia Hospital) में इलाज के लिए लाए गए एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Elderly man dies) हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने आशंका जताई है कि वृद्ध को किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया था, जिससे उनकी हालत अचानक बिगड़ गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़ोसी जनपद हरदोई के थाना पाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाबरपुर निवासी 70 वर्षीय रामनाथ पुत्र बाबूराम अचानक बेहोश हो गए। परिजनों ने तत्काल उन्हें उपचार के लिए फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल पहुंचाया।
लोहिया अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच के बाद रामनाथ को मृत घोषित कर दिया। वृद्ध की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। अस्पताल परिसर में कुछ देर के लिए शोक और अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। परिजनों का कहना है कि रामनाथ को इससे पहले कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। अचानक बेहोश होने के बाद उनकी हालत बिगड़ी, जिससे उन्हें शक है कि किसी जहरीले कीड़े या विषैले जीव के काटने से यह घटना हुई है।


