33.8 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

दूल्हे समेत आठ की मौत: बोलेरो कार की भीषण टक्कर में बिछ गईं लाशें, बच्चों की भी गई जान

Must read

– संभल के जुनावई क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, बारात जा रही थी बदायूं

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शनिवार शाम एक हृदयविदारक सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। दूल्हे समेत आठ लोगों की मौत हो गई जब बारातियों से भरी बोलेरो कार अनियंत्रित होकर इंटर कॉलेज की दीवार से जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की भी जान चली गई।

घटना संभल जिले के जुनावई थाना क्षेत्र की है। बताया गया कि बोलेरो कार मेरठ-बदायूं रोड पर स्थित इंटर कॉलेज की दीवार से उस समय टकरा गई जब बारात हरगोविंद पुर गांव से बिल्सी (जनपद बदायूं) जा रही थी। तेज रफ्तार में चल रही बोलेरो अचानक पलटी खाते हुए कॉलेज की दीवार में घुस गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए।

पांच की मौके पर मौत, तीन ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एडिशनल एसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि हादसा शाम करीब साढ़े सात बजे हुआ। बोलेरो में सवार सभी लोग हरगोविंद पुर गांव के निवासी थे। जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को काटकर घायलों को बाहर निकाला गया। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें तुरंत अलीगढ़ रेफर किया गया। इलाज के दौरान तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बोलेरो के ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह भीषण हादसा हुआ। एडिशनल एसपी ने बताया कि आशंका है कि तेज गति और चालक की गलती के कारण वाहन सीधे दीवार से टकरा गया। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

शादी की खुशियां बदलीं मातम में

जहां एक ओर घर में शादी की तैयारियां और खुशियां थीं, वहीं इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। दूल्हे की मौत ने परिजनों को गहरा सदमा दिया है। गांव में हर ओर मातम पसरा हुआ है। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर बेहद दुखी और स्तब्ध हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article