गांव-गांव जाकर बच्चों को पढ़ाने वाले युवा बने प्रेरणा, प्रमाणपत्र व ट्रॉफी देकर हुआ सम्मान
फर्रुखाबाद, शमसाबाद: समाजसेवी संस्था ई एंड एच फाउंडेशन (Social service organization E & H Foundation) द्वारा शिक्षा (education) व स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की कड़ी में शनिवार को शमसाबाद नगर के मोहल्ला गोदाम स्थित हेल्थ सेंटर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था से जुड़े 250 स्वयंसेवकों को प्रमाणपत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन विशेष रूप से उन स्वयंसेवकों के लिए किया गया, जिन्होंने कोरोना काल के बाद बच्चों की शिक्षा में हुई क्षति की भरपाई के उद्देश्य से गांव-गांव जाकर बच्चों को प्राइमरी स्तर की पढ़ाई में मदद की। संस्था की इस अभिनव पहल ने न केवल बच्चों की पढ़ाई को फिर से पटरी पर लाने में सहायता की, बल्कि ग्रामीण शिक्षा को लेकर जागरूकता भी बढ़ाई।
कार्यक्रम में मौजूद विशिष्टजन:
आलोकानंदा चटर्जी – सीईओ, ई एंड एच फाउंडेशन
अमिता पांडे – सीनियर मैनेजर
अनुराग मिश्रा – प्रोजेक्ट मैनेजर
सैयद आजम अली – टीम लीडर
शैलेन्द्र, विजय, सरताज मोहम्मद, प्रवीण, महेश, इकरा, सनव्वर, निहाल, रेहान, नगीना समेत अन्य टीम सदस्य भी मौजूद रहे।
सीईओ आलोकानंदा चटर्जी ने स्वयंसेवकों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि,
“आज का यह सम्मान समारोह सिर्फ एक धन्यवाद नहीं, बल्कि उन सभी युवाओं के प्रति सम्मान है जिन्होंने शिक्षा को घर-घर तक पहुँचाने का काम किया। आने वाले समय में भी फाउंडेशन समुदायों के हित में इसी प्रकार सक्रिय रहेगा।”
भविष्य की योजना:
ई एंड एच फाउंडेशन ने ऐलान किया कि भविष्य में भी स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हुए ऐसे कार्यक्रमों का विस्तार किया जाएगा, जिससे ग्रामीण स्तर पर स्थायी विकास सुनिश्चित हो सके। सम्मान समारोह के अंत में सभी स्वयंसेवकों को समाजहित में कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया।