32.3 C
Lucknow
Monday, July 14, 2025

कनाडा के टोरंटो में जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान फेंके गए अंडे! संगना ने वीडियो किया वायरल

Must read

टोरंटो: कनाडा (Canada) के टोरंटो (Toronto) में एक बार फिर हिंदू समुदाय पर नस्ल विरोधी हमले की खबर सामने आ रही है। टोरंटो में जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा था, इस दौरान श्रद्धालुओं पर कुछ असमाजिक तत्वों ने अंडे फेंके हैं। कनाडा में संगना बजाज नाम की महिला ने वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया है। उन्होंने बताया कि जगन्नाथ रथ यात्रा उत्सव पर पर जब लोग भक्ति गीत गा रहे थे तभी यह अंडे बिल्डिंग से फेंके जा रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि, हम इस घटना से आहत और स्तब्ध थे, लेकिन हम इस वजह से रुके नहीं। क्योंकि नफरत कभी भी आस्था पर हावी नहीं हो सकती। लोग कहते हैं कि कनाडा में नस्लवाद नहीं है। आप खुद देख सकते हैं। संगना बजाज ने फुटपाथ और सड़क पर पड़े टूटे अंडों को दिखता हुए कहा कि बिल्डिंग से किसी ने रथा यात्रा में शामिल लोगों पर अंडे फेंके हैं, लेकिन वे किसी को जुलूस निकालने से रोक नहीं पाए।

संगना ने जो इस घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला है उसको अब तक 1.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कई यूजर्स ने इसे नस्लवादी हमला बताया और कनाडाई अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की। एक यूजर ने लिखा, ‘आपको अपनी आस्था मंदिरों या निजी जगहों पर मनानी चाहिए। सार्वजनिक सड़कों पर शोर से दूसरों को असुविधा होती है।” एक अन्य ने कहा, ‘कनाडा के रहन-सहन का सम्मान करें। भारत वापस जाएं।’

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article