गोली मारने की धमकी पर रुक गए लोग, पुलिस जांच में जुटी
मोहम्मदाबाद: थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कटिन्ना मानिकपुर में शनिवार की रात चार अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर बंधी चार बकरियां चोरी (steal four goats) कर लीं। ग्रामीणों (villagers) के शोर मचाने पर बदमाशों ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी और फरार हो गए।
ग्राम निवासी राजेश सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका मकान सड़क किनारे स्थित है और पास ही लगभग 20 मीटर दूरी पर मवेशी बंधे रहते हैं। 21 सितंबर की रात करीब 12:30 बजे सफेद रंग की ईको कार में चार लोग आए और उनके दरवाजे पर बंधी चार बकरियां कार में डालने लगे। खटपट की आवाज सुनकर राजेश की नींद खुली और उन्होंने एक आरोपी को पहचान लिया।
राजेश के शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्रित हुए और कार का पीछा किया, लेकिन बदमाशों ने गोली मारने की धमकी देकर उन्हें रोक दिया। इसके बाद राजेश ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
राजेश ने बिहार गांव निवासी एक व्यक्ति व उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है। संबंधित हलका इंचार्ज को जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।