18 शिक्षकों को मूल विद्यालय में लौटने का आदेश
अमृतपुर: जनपद के कई विद्यालयों में हाल ही में हुए शिक्षकों के ट्रांसफर के कारण कई विद्यालय (schools) एकल हो गए थे और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने लगी थी। इस स्थिति को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अनुपम अवस्थी के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार श्रीवास्तव ने 18 शिक्षकों को उनके मूल विद्यालय में लौटने के आदेश जारी किए हैं।
बीईओ ने बताया कि जिन विद्यालयों में ट्रांसफर के बाद केवल एक शिक्षक बचा था या शिक्षकविहीन स्थिति बन गई थी, वहां के शिक्षकों को तत्काल अपने मूल विद्यालय में वापस जाने का निर्देश दिया गया है। आदेश का पालन न करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निर्देशों के अनुसार मूल विद्यालय में लौटने वाले शिक्षकों में पवन कुमार, संजय कुमार सिंह राठौर, शैलजा यादव, सुनील कुमार अग्निहोत्री, प्रमोद कुमार यादव, शैलेंद्र कुमार, रामेंद्री देवी, रामेंद्र कुमार, मानवेंद्र कुमार, पूजा मेहरा, देवेंद्र कुमार द्विवेदी, श्याम कुमार, सत्यवती, विनीत यादव, अरविंद कुमार शिमला, अरविंद सिंह यादव और प्रशांत कुमार तिवारी शामिल हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि इन आदेशों का उद्देश्य शिक्षण कार्य को सुचारु बनाना और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न होने देना है। सभी शिक्षक आदेशानुसार अपने मूल विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करेंगे और शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाएंगे।


