बलरामपुर/लखनऊ | अवैध धर्मांतरण और मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोपों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को जमालुद्दीन उर्फ़ छांगुर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। ईडी की टीमों ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर और महाराष्ट्र के मुंबई में कुल 14 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।
जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर जिले के उतरौला, मधुपुर गांव और रेहरामाफी गांव में छांगुर से जुड़े 12 ठिकानों की तलाशी ली गई, जबकि मुंबई में उसके सहयोगी शहज़ाद शेख के दो स्थानों पर छापेमारी की गई।
ईडी के सूत्रों के अनुसार, छांगुर पर विदेशों से कथित तौर पर 500 करोड़ रुपये की फंडिंग प्राप्त करने का आरोप है। इस रकम के माध्यम से देश में अवैध धर्मांतरण गतिविधियों को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है।
मुंबई में जिन दो ठिकानों पर छापेमारी हुई, वे शहज़ाद शेख से संबंधित हैं। जांच में सामने आया है कि शेख के बैंक खाते में एक करोड़ रुपये की संदिग्ध धनराशि आई थी, जिसे बाद में कई अन्य खातों में स्थानांतरित किया गया। ईडी इस फंड के स्रोत, लेनदेन और उपयोग की विस्तृत जांच कर रही है।
ईडी अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई डिजिटल डिवाइस, बैंक दस्तावेज़ और संदिग्ध ट्रांजेक्शन से संबंधित कागजात जब्त किए गए हैं। प्राथमिक जांच में विदेशी चंदे का नेटवर्क और कई संदिग्ध एनजीओ से संपर्क के सुराग मिले हैं।
फिलहाल ईडी की जांच जारी है और आने वाले दिनों में इस मामले में और खुलासे होने की संभावना है।