लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आतंकी फंडिंग और हवाला नेटवर्क से जुड़ी बड़ी कार्रवाई में नया मोड़ आ गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छांगुर और नवीन रोहरा को अपनी कस्टडी में लेने के लिए 10 दिन की रिमांड की अर्जी कोर्ट में दाखिल की है। इस अर्जी पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी।
इससे पहले एटीएस ने दोनों आरोपियों को 7 दिन की रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की थी। पूछताछ में सामने आए कई अहम सुरागों के बाद अब ईडी ने मोर्चा संभाल लिया है।
ईडी ने छांगुर और नवीन रोहरा को रिमांड में लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी। 10 दिन की कस्टडी रिमांड मांगी गई है।
ईडी की अर्जी पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी।
पहले एटीएस ने छांगुर और नीतू उर्फ नसरीन को 7 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। एटीएस की पूछताछ में दोनों ने हवाला लेनदेन और संदिग्ध नेटवर्क से जुड़े कई राज उगले।
सूत्रों के मुताबिक, ईडी अब मनी लॉन्ड्रिंग, हवाला ट्रांजैक्शन और विदेशी फंडिंग की कड़ी से जुड़े दस्तावेज और बैंक खातों की जानकारी हासिल करने की तैयारी में है।