जयपुर: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर और कोटा जिलों में बीते 4 जुलाई से लेकर 6 जुलाई तक दो कंपनियों के छह ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है। ये कार्रवाई Debock Industries Ltd. घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत की गई। ED की टीम ने कंपनी के चेयरमैन मुकेश महावर और उनके करीबियों के घर और दफ्तरों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान चार लग्जरी कारें (luxury cars), 78 लाख रुपए की नकदी के साथ ही संदिग्ध दस्तावेज और डिजिटल उपकरण भी जब्त किए हैं।
ईडी नेचुरो इंडिया बुल के प्रमोटर्स गौरव जैन और ज्योति सहित कई लोगों पर एक्शन ले रही है। डेबॉक ग्रुप का मालिक मुकेश मनवीर पर 100 करोड़ से ज्यादा की वित्तीय अनियमितता के आरोप हैं। मुकेश टोंक-सवाई माधोपुर सीट से शिवसेना के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुका है। अभिनेत्री राखी सावंत ने उसके लिए प्रचार भी किया था।
डेबॉक कंपनी के संचालक मुकेश मनवीर सिंह के ऑफिस, घर और नेचुरो एग्रोटेक इंडिया लिमिटेड के प्रमोटर्स और इनके सहयोगियों के ठिकानों पर 4 जुलाई को छापेमारी शुरू की गई थी। ईडी ने डेबॉक इंडस्ट्रीज और नेचुरो इंडिया बुल के जयपुर, कोटा और देवली (टोंक) स्थित छह ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई करते हुए संपत्ति से जुड़े दस्तावेज, 78 लाख रुपए नकद, चार लग्जरी कार और अन्य डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं। इनमें रोल्स रॉयस, मर्सिडीज, बेंटले और लैंड क्रूजर शामिल हैं।