गाजियाबाद: लोनी क्षेत्र में आज सुबह बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री अलीमुद्दीन अंसारी के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी (raids) से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम ने सुबह 6 बजे से ही छानबीन शुरू कर दी थी, जो देर शाम तक जारी रही।
ईडी सूत्रों के मुताबिक, अलीमुद्दीन अंसारी का नाम ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट फ्रॉड से जुड़े नवाब उर्फ लविश चौधरी के नेटवर्क से जुड़ा पाया गया है। लविश पर निवेशकों से भारी मुनाफे का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप है।
खास बात यह है कि अलीमुद्दीन की दुबई में लविश चौधरी से मुलाकात हुई थी, जिसकी तस्वीरें हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। जांच एजेंसियां मान रही हैं कि दोनों के बीच ‘रिटर्न के बदले रिफंड’ के फर्जी कारोबार को लेकर लिंक हो सकता है। ईडी टीम ने अलीमुद्दीन के घर से कई दस्तावेज, बैंक स्टेटमेंट और डिजिटल डिवाइस जब्त किए हैं। छापेमारी को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल है, वहीं बीजेपी के स्थानीय पदाधिकारी फिलहाल इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।


