ईडी की बड़ी कार्रवाई: नेशनल मेडिकल कमीशन घोटाले में 10 राज्यों में 15 ठिकानों पर छापेमारी

0
4

लखनऊ| प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और अन्य 8 राज्यों में नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) से जुड़े अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। यह छापेमारी सीबीआई द्वारा दर्ज 225 एफआईआर के आधार पर की गई है, जिसमें आरोप है कि NMC के कुछ अधिकारी और सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेकर मेडिकल कॉलेजों के इंस्पेक्शन की संवेदनशील जानकारी मैनेजरों और बिचौलियों को उपलब्ध करा रहे थे।प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि यह कार्रवाई उस समय की जा रही है जब केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने 30 जून को 225 एफआईआर दर्ज की थी। इन एफआईआर में आरोप है कि नेशनल मेडिकल कमीशन के कुछ उच्चाधिकारियों ने मेडिकल कॉलेजों की जांच और निरीक्षण से जुड़ी गोपनीय जानकारियों को प्रभावित करने के लिए रिश्वत स्वीकार की।

जानकारी के अनुसार, रिश्वत लेने वाले अधिकारियों ने कॉलेजों की रिपोर्ट और निरीक्षण संबंधी विवरण विशेष मैनेजर और एजेंट्स को प्रदान किए, जो बाद में इसका दुरुपयोग कर लाभ उठाते थे। ईडी ने इस मामले में दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, मेरठ और अन्य प्रमुख शहरों में 15 ठिकानों पर छापेमारी की है।

इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो रहा है कि स्वास्थ्य शिक्षा क्षेत्र में भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं और अधिकारियों पर निगरानी के लिए कानून अपनी पूरी ताकत के साथ सामने आ रहा है। ईडी और सीबीआई की टीम वर्तमान में सभी रिकॉर्ड और लेन-देन की जांच कर रही है, ताकि आरोपियों को न्याय के कटघरे में लाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here