नई दिल्ली। बिहार और नेपाल में कई जगहों पर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। रात 2 बजकर 36 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता 5.5 थी। इसके अलावा पाकिस्तान में भी धरती हिली है। वहां इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई है। फिलहाल तीनों जगहों पर किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। पिछले महीने भी बिहार से लेकर नेपाल तक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता 7.1 मापी गई थी।
नेपाल के लोबुचे से 84 किलोमीटर उत्तर-उत्तर-पश्चिम में भूकंप आया था, जिसकी गहराई 10 किमी थी। नेपाल में भूकंप आना आम बात है। नेपाल दुनिया के उस खतरनाक जोन में है, जिसे सबसे ज्यादा एक्टिव टेक्टोनिक जोन कहा जाता है।
नेपाल में कई बार भूकंपीय गतिविधि रिकॉर्ड की जा चुकी है। यही वजह है कि यह भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं के लिए सबसे ज्यादा खतरे वाला क्षेत्र है। नेपाल में समय-समय पर हालात बिगड़ने पर अलर्ट जारी किया जाता और कई रिपोर्ट में इसे रिस्क जोन बताया जा चुका है।
पाकिस्तान में 4.5 तीव्रता का भूकंप
वहीं, पाकिस्तान में भी भूकंप के झठके महसूस किए गए। सुबह 5 बजकर 14 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता 4.5 थी। यहां भी किसी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।