वाराणसी: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (Uttar Pradesh Congress President) अजय राय (Ajay Rai) ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, पहले लोग सोना खरीदकर त्योहार मनाते थे, अब BJP के राज में लोग त्योहार मनाने के लिए सोना बेचने को मजबूर हैं। राय आज लहुराबीर स्थित अपने आवासीय कार्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे।
लखनऊ के काकोरी में एक दलित बुजुर्ग के साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है। पूरे देश ने देखा है कि आरएसएस के लोग बुजुर्गों के साथ कैसा व्यवहार कर रहे हैं। समाज को बांटना उनकी पुरानी राजनीति है।”
राय ने बिहार के हालात पर भी टिप्पणी की।
उन्होंने कहा, “बिहार में पूरी तरह जंगलराज है। सरकार ने शराबबंदी लागू की है, लेकिन आज किसी भी होटल में शराब आसानी से मिल जाती है। एनडीए सरकार बिहार में शराब तस्करी को बढ़ावा दे रही है। बिहार को मिलने वाला एकमात्र रोज़गार शराब तस्करी ही है।” वहाँ की सरकार और पुलिस, दोनों ही शराब की बिक्री में शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि आज से छठ का महापर्व शुरू हो गया है। काशी में सीवर का पानी पाइप के ज़रिए गंगा में डाला जा रहा है। छठ के लिए घाटों पर की गई व्यवस्था किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान भाजपा को घुसपैठिए नज़र आने लगते हैं। बिहार में एनडीए सरकार सत्ता खो रही है और इस बार जनता बदलाव के मूड में है।


