फर्रुखाबाद, शमसाबाद: थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा (E-rickshaw) चोरी का मामला सामने आया है। घटना को हुए एक सप्ताह बीत जाने के बाद आखिरकार पीड़ित चालक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज (theft report filed) कर ली है।
जानकारी के अनुसार, मोहल्ला काजी टोला निवासी नाजिम पुत्र फारुख दाद ने थाना शमसाबाद पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 21 अक्टूबर की रात्रि लगभग 2:30 बजे उनके घर के दरवाजे के पास खड़ा किया गया ई-रिक्शा (रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 76 एटी 1362) अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था।
पीड़ित ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें सुबह जागने पर हुई, जब उन्होंने देखा कि दरवाजे के बाहर खड़ा उनका रिक्शा गायब है। इस पर उन्होंने तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
नाजिम ने पुलिस से शिकायत कर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद अब पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ ई-रिक्शा चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना शमसाबाद पुलिस के अनुसार, घटना की विवेचना शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। स्थानीय लोगों ने भी इस तरह की लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर चिंता जताई है और पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।


