शमशाबाद, फर्रुखाबाद: नगर के मोहल्ला काजी टोला में अज्ञात चोरों ने देर रात एक ई-रिक्शा चोरी (E-rickshaw stolen) कर लिया। सुबह जब मालिक ने रिक्शा गायब देखा, तो वह और उसके परिजन दो घंटे तक खोजबीन में लगे रहे। अंततः ई-रिक्शा करीब एक किलोमीटर दूर एक खेत में पलटा हुआ मिला।
पीड़ित मु. नाद ने शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ई-रिक्शा से हजारों की कीमत की चार बैटरियां चोरी कर ली गई थीं। उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
तहरीर मिलने के बाद शमशाबाद थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान की कोशिश की जा रही है।


