27 C
Lucknow
Sunday, September 14, 2025

गंगा में कूदकर ई रिक्शा चालक लापता, सीसीटीवी खंगाले गए, तलाश जारी

Must read

फर्रुखाबाद। एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 25 वर्षीय ई-रिक्शा चालक ने गंगा में कूदकर जान देने की सूचना परिवार को फोन पर दी और इसके बाद उसका कोई सुराग नहीं मिला। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, जबकि मृतक की पत्नी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुटी है।ऋतिक (25 वर्ष) पुत्र शीशराम, निवासी नौनमगंज भगुआ नगला, फर्रुखाबाद, एक ई-रिक्शा चालक था। उसकी पत्नी का नाम रिंकी और छह वर्षीय बेटा कार्तिक है।

परिजनों के अनुसार, सोमवार की रात 9 बजकर 41 मिनट पर ऋतिक ने घर पर फोन कर कहा कि वह गंगा में कूदने जा रहा है, इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। सूचना मिलते ही परिजन पुलिस को लेकर गंगा घाट पहुंचे।रात में ही चार मोटर बोट की मदद से उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

मंगलवार सुबह से फिर तलाश अभियान शुरू हुआ, और घाट पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई, मगर अभी तक ऋतिक का कुछ पता नहीं चला है।

मृतक की उम्र अभी महज 25 वर्ष थी और वह मेहनत-मजदूरी कर अपने छोटे परिवार का पेट पाल रहा था। अचानक इस तरह उसका गंगा में कूदना पूरे परिवार को गहरा सदमा दे गया है। पत्नी रिंकी और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्रशासन का कहना है कि जब तक शव नहीं मिलता, प्रयास जारी रहेंगे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे की वजहों का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article