34 C
Lucknow
Monday, September 22, 2025

ई-रिक्शा चालक दो दिन बाद मृत अवस्था में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Must read

फर्रुखाबाद: जनपद में एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। बीते दो दिनों से लापता चल रहे ई-रिक्शा चालक (E-rickshaw driver) शिवनाथ (उम्र 35 वर्ष), पुत्र ओमकार, निवासी अडियाना, थाना कादरी गेट, का शव आज सुबह बस अड्डे के पास संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला (found dead)। शिवनाथ के शव की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी मोहनी, बच्चों सलोनी, अनुष्का, चंचल और कार्तिक, मां राजवंती, तथा भाई-बहन शिवम और शिवानी का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतक के भाई शिवम ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि शिवनाथ की हत्या ई-रिक्शा मालिक द्वारा की गई है। उन्होंने कहा कि शिवनाथ 20 तारीख को अचानक लापता हो गया था और तब से लगातार उसकी तलाश की जा रही थी। लेकिन आज सुबह उसका शव मिलने से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है और हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। थाना कादरी गेट के प्रभारी निरीक्षक ने मीडिया को बताया कि, “हम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की भी जांच की जा रही है। जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।”

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article