शमशाबाद, फर्रुखाबाद: शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नगला नान में सवारियां बिठाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई। आरोप है कि दबंगों ने ई-रिक्शा चालक (E-rickshaw driver) पर लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक मासूम बालक भी शामिल है। घटना के बाद आरोपी जानमाल की धमकी देकर फरार हो गए। वहीं, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम नगला नान निवासी शिव शंकर पुत्र सुरेश चंद्र रोज़ाना की तरह ई-रिक्शा चलाकर सवारियां बिठा रहा था। इसी दौरान गांव के ही राजीव पुत्र महेश चंद्र, निलेश पुत्र संतोष, सचिन पुत्र संतोष, शिवकुमार पुत्र महेश और संतोष कुमार पुत्र महेश चंद्र वहां पहुंचे। आरोप है कि राजीव ने जबरदस्ती ई-रिक्शा रोककर उसमें बैठी सवारियों को उतारने की कोशिश की। विरोध करने पर गाली-गलौज और झगड़ा शुरू हो गया।
किसी तरह राहगीरों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, लेकिन कुछ समय बाद आरोपीगण शिव शंकर के घर पहुंच गए और दोबारा गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। पीड़ित का कहना है कि सभी आरोपी लाठी-डंडे और लोहे की रॉड लेकर आए और बर्बरतापूर्वक हमला किया। घटना में शिव शंकर, उसका भाई गौतम तथा दो वर्षीय भतीजा अनिकेत घायल हो गए।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बचाया। इसके बाद आरोपी जानमाल की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची शमशाबाद थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर पांचों आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों की तलाश की जा रही है और घायलों को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। मामले की जांच जारी है।