26.1 C
Lucknow
Saturday, August 9, 2025

पास मांगने पर ई-रिक्शा चालक ने किया बस पर हमला

Must read

बस ड्राइवर से कहासुनी के बाद बवाल, शिक्षकों-छात्राओं से की मारपीट
सिर पर डंडे का वार लगने से शिक्षक बेहोश, महिला टीचरों को भी आई चोटें

निंदूरा, बाराबंकी: कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के अनवारी गांव में सोमवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब ई-रिक्शा चालक (E-rickshaw driver) और उसके साथियों ने कॉलेज बस पर हमला कर दिया। बस में मौजूद महिला और पुरुष शिक्षकों के साथ मारपीट की गई। छात्राएं भी हमलावरों के कहर का शिकार हो गईं। घटना में एक शिक्षक के सिर में गंभीर चोट आई है, जबकि दो महिला शिक्षिकाएं भी घायल हुई हैं।

अमरसंडा स्थित एमडी कॉलेज के प्रबंधक पंकज सिंह ने बताया कि सुबह करीब 9ः50 बजे लखनऊ से कॉलेज आ रही बस जैसे ही अनवारी गांव के पास पहुंची तो एक ई-रिक्शा चालक साइड नहीं दे रहा था। समय पर कॉलेज पहुंचने के लिए बस ड्राइवर ने हॉर्न बजाया। यह बात ई-रिक्शा चालक को नागवार गुजरी। उसने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया और बस को रुकवाकर अंदर घुस आए।

आरोप है कि गांव के अन्ना, लाल उर्फ अफजल हुसैन, हारून, छोटू व अन्य ने बस ड्राइवर मेहंदी हसन के साथ मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर महिला शिक्षकों और छात्राओं के साथ भी बदसलूकी और मारपीट की गई। हमले में शिक्षक रोहित मिश्रा के सिर में डंडे का वार लगने से वह बेहोश हो गए। महिला शिक्षक मंजू वर्मा और कोमल राज को भी चोटें आई हैं।

अन्य शिक्षकों और कुछ छात्राओं को भी हल्की चोटें आईं। सूचना पाकर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे। थाना प्रभारी कुर्सी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि, कॉलेज प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article