शमशाबाद में लाठी-डंडों से हुई मारपीट, पुलिस ने शुरू की जांच
शमशाबाद: थाना क्षेत्र में सवारियां उतारने को लेकर हुए विवाद ने उस समय हिंसक रूप ले लिया जब कुछ लोगों ने एक ई-रिक्शा चालक (E-rickshaw driver) पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस घटना में तीन लोग घायल (injured) हुए हैं, जिनमें दो वर्षीय मासूम की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम नगला नान निवासी शिवशंकर पुत्र सुरेशचंद्र ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। बीते दिवस वह सवारियां लेकर जा रहे थे, तभी मोहल्ले के ही राजीव पुत्र स्व. महेशचंद्र, नीलेश पुत्र संतोष, सचिन, शिवकुमार पुत्र महेश और संतोष पुत्र महेश ने उनका रिक्शा रोक लिया और खुद सवारियां उतारने लगे। जब शिवशंकर ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उनसे गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
किसी तरह बचकर घर पहुंचे शिवशंकर ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। कुछ ही देर बाद आरोपी पक्ष लाठी-डंडों से लैस होकर उनके घर पहुंचा और हमला बोल दिया। इस दौरान आरोपियों ने शिवशंकर के भाई गौतम पुत्र सुरेश सिंह को भी पीट दिया। बीच-बचाव के दौरान गौतम का दो वर्षीय पुत्र अनिकेत भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। शोरगुल सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।सूचना पर कस्बा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए भेजा। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। थाना शमशाबाद पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दोषियों के खिलाफ साक्ष्य एकत्रित कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है, जबकि घायल मासूम की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है।