नवाबगंज में विवाद के दौरान लूट का आरोप झूठा निकला, पुलिस जांच में खुलासा
नवाबगंज: सोमवार शाम गांव वेग के पुल के पास एक ई-रिक्शा चालक और बाइक सवार के बीच टक्कर के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। ई-रिक्शा चालक ने आरोप लगाया कि उसके साथ मारपीट कर 300 रुपये छीन लिए गए और ई-रिक्शा लूटने की कोशिश की गई। हालांकि, पुलिस जांच में लूट की बात झूठी पाई गई।
जानकारी के अनुसार, पुराना गनीपुर निवासी मुकेश कुमार, जो पुष्पेन्द्र का ई-रिक्शा किराये पर चलाता है, सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे सवारियां लेकर बघौना गांव जा रहा था। रास्ते में कलौली महबुल्लापुर निवासी एक बाइक सवार युवक ने उसके ई-रिक्शा में टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर बाइक सवार युवक ने अपने तीन साथियों को मौके पर बुला लिया, जिन्होंने मिलकर मुकेश के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। मारपीट के दौरान मुकेश ने आरोप लगाया कि उसके जेब से 300 रुपये निकाल लिए गए और ई-रिक्शा लूटने की कोशिश की गई। इस संबंध में ई-रिक्शा मालिक पुष्पेन्द्र ने थाने में तहरीर दी।
दरोगा हेमंत कुमार ने बताया कि जांच में यह लूट का नहीं बल्कि आपसी टक्कर और झगड़े का मामला पाया गया है। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।