लखनऊ। राजधानी लखनऊ में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। दस दिन के भीतर यह दूसरा गंभीर मामला सामने आया है, जिसने शहर में खलबली मचा दी है। घटना गोमती नगर और इंदिरा नगर के पॉश इलाकों से जुड़ी हुई है।
सूत्रों के अनुसार, इंदिरा नगर निवासी तौकीर ने इंस्टाग्राम के माध्यम से 12वीं की छात्रा से दोस्ती की। इसके बाद उसने नाबालिग को मिलने के लिए डीएलएफ माई पैड स्थित होटल बुलाया। होटल पहुंचते ही तौकीर ने नाबालिग को नशीला पदार्थ पिला दिया और फिर उसका शारीरिक शोषण किया।
जब नाबालिग के परिवार को इस घटना की जानकारी हुई, तो वे तुरंत होटल पहुंचे और आरोपी को मौके पर दबोच लिया। तत्परता से कार्यवाही करते हुए परिवार ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया।
पुलिस ने नाबालिग के परिवार की तहरीर पर विभूति खंड थाना में पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने तौकीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।





