24 C
Lucknow
Sunday, October 26, 2025

जमीन की पैमाइश के दौरान लेखपाल से अभद्रता, मुकदमा दर्ज

Must read

नवाबगंज, फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र ग्राम कछपुरा में जिला पंचायत द्वारा नाला निर्माण के लिए की जा रही जमीन की पैमाइश के दौरान लेखपाल के साथ अभद्र व्यवहार करने पर एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज (case was registered) किया गया है।

जानकारी के अनुसार, बीते दिवस जिला पंचायत की टीम नाला निर्माण हेतु कछपुरा गांव के राकेश शाक्य के खेत में जमीन की पैमाइश कर रही थी। इसी दौरान गुस्से में राकेश ने लेखपाल पवन सिंह का हाथ पकड़ लिया और मारपीट की धमकी देने लगा। लेखपाल ने इस घटना की शिकायत तुरंत थाना पुलिस से की।

मौके पर पहुंची पुलिस ने राकेश शाक्य को हिरासत में ले लिया। देर रात लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने राकेश के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।प्रभारी निरीक्षक अवध नारायण पांडे ने बताया कि लेखपाल के साथ हुई अभद्रता की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आरोपी युवक के विरुद्ध आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article