फर्रुखाबाद: जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कादरी गेट थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रात के समय संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार (arrested) कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए युवक का चालान कर संबंधित धाराओं में कार्रवाई सुनिश्चित की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि गश्त और चेकिंग अभियान के दौरान उप निरीक्षक कपिल कुमार कुशवाहा अपने हमराही कांस्टेबल विदेश कुमार और यदुवीर के साथ संदिग्धों की तलाशी ले रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक युवक संदिग्ध अवस्था में आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रोककर पूछताछ की।
पुलिस द्वारा जब युवक की जामातलाशी ली गई तो उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। बरामदगी के बाद पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम रवि पुत्र राम प्रकाश गिहार, निवासी रामलीला गढ्ढा बताया।
पुलिस के अनुसार युवक अवैध हथियार लेकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हो सकता था, हालांकि उससे आगे की पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह हथियार कहां से लाया और इसके पीछे उसका उद्देश्य क्या था।
कादरी गेट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। पुलिस का कहना है कि जनपद में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए इस तरह के चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेंगे और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


