यूथ इंडिया संवाददाता
नवाबगंज, फर्रुखाबाद। नवाबगंज के मेन मार्केट स्थित शिव मंदिर में दुर्गा महोत्सव की तैयारियाँ पूरी हो गई हैं। गुरुवार को नगर के बरतल में स्थित खेड़े बाले मंदिर से माँ दुर्गा की प्रतिमा को नगर भ्रमण के लिए निकाला गया।
चेयरमैन अनिल राजपूत, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बबलू ठाकुर और दिनेश गुप्ता ने पूजन कर नगर भ्रमण का शुभारंभ किया। मूर्ति को मुय बाजार मार्ग पर डीजे के साथ नगर भ्रमण कर शिव मंदिर पर लाया गया।
शिव मंदिर में पंडित अवनीश तिवारी ने वैदिक मंत्रों के साथ हवन पूजन कर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की। इसके बाद आरती कर लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। इस आयोजन में अमन गुप्ता लकी, विनीत भारद्वाज, गौरव गुप्ता, राम जी दुबे, प्रशांत गुप्ता, उदयवीर शर्मा, अंकुश गुप्ता, सचिन गुप्ता, सहित कई लोग मौजूद रहे। दुर्गा महोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन संध्या आयोजित किए जाएंगे। मंदिर कमेटी ने लोगों से सहयोग और समर्थन की अपील की है।