हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर (Hamirpur) जिले में रविवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां के विवार इलाके में बेकाबू डंपर (Dumper) ने ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में एक अधेड़ व एक महिला की मौत हो गयी जबकि ट्रैक्टर ट्राली में सवार कम से कम 20 लोग बुरी तरह घायल हो गये। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल (hospital) भेजा। इलाज के दौरान एक अधेड़ व एक महिला की मौत हो बाकि लोगो का इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक, विवार इलाके में यह हादसा हुआ है। भुगैचा गांव निवासी भास्कर सिंह अपने पुत्र आदर्श का मुंडन कराने के लिए शनिवार को अपने ट्रैक्टर से अपने रिश्तेदारों व गांव वालो के साथ थे, इसमें अधिकतर महिलाएं सवार थी। बीती देर रात जब सभी लोग चित्रकूट से मुंडन का कार्यक्रम संपन्न करा कर अपने गांव लौट रहे थे तभी पीछे से आ रहे बेकाबू डंफर ने उनके ट्रैक्टर में टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि, इस हादसे की खबर लगते ही घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि, ट्रैक्टर में बैठे सभी लोग सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इसमे शिवभान सिंह(55) व महिला कविता(34) निवासी ग्राम भुगैचा को डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।