आगर मालवा। मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक किराना दुकान में काम कर रहे कर्मचारी को अचानक तेज सीने में दर्द हुआ और वह तड़पने लगा। धीरे-धीरे उसकी सांसें रुकने लगीं, लेकिन उसके ठीक सामने बैठे दुकान मालिक ने मदद करने के बजाय अपने मोबाइल फोन में व्यस्त रहना ही ज्यादा जरूरी समझा। कुछ ही देर में कर्मचारी की कुर्सी पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब युवक को हार्ट अटैक आया तो उसने कई बार पानी मांगा और मदद की गुहार लगाई, लेकिन दुकान मालिक ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। आस-पास मौजूद लोगों ने बताया कि अगर उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया होता, तो उसकी जान बच सकती थी। युवक की दर्दनाक मौत के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस दुकान मालिक से पूछताछ कर रही है कि आखिर उसने समय पर मदद क्यों नहीं की।
इस घटना ने समाज में एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है — क्या मोबाइल की लत इंसानियत से बड़ी हो गई है? सोशल मीडिया पर भी इस घटना की तीखी आलोचना हो रही है और लोग मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।






