फर्रुखाबाद। शहर के लालगेट स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर इन दिनों अव्यवस्थाएं चरम पर हैं। पुलिस की लापरवाही और पक्षपातपूर्ण रवैये के चलते न सिर्फ आम जनता को दिक्कत हो रही है, बल्कि गरीब ठेली चालक भी रोजी-रोटी से वंचित हो रहे हैं। वहीं, बुधवार को दो एंबुलेंस जाम में फंस गईं और मौके पर चौकी के किसी भी सिपाही के न पहुंचने से हालात और चिंताजनक हो गए।
कुछ दिन पहले इसी स्थान पर जब भारी जाम में डीएम और एसपी की गाड़ियां फंस गई थीं, तब उन्होंने सख्त नाराजगी जताते हुए रोडवेज चौकी प्रभारी कपिल कुशवाहा को ठेलियों की व्यवस्था सुधारने और जाम पर नियंत्रण के निर्देश दिए थे। लेकिन पुलिस द्वारा व्यवस्था सुधारने के बजाय नए तरीके से अव्यवस्था फैलाई जा रही है।
चौकी प्रभारी ने अब ठेली चालकों को चयनित रूप से दुकानें लगाने की अनुमति देनी शुरू कर दी है। जिनका संबंध पुलिस से ठीक है, उनकी ठेलियां बेरोकटोक चल रही हैं, जबकि बाकी ठेली वालों को खदेड़ा जा रहा है। इससे गरीब परिवारों की आजीविका पर संकट गहराता जा रहा है।
बुधवार को दोपहर के समय अचानक रोडवेज मोड़ पर लंबा जाम लग गया, जिसमें दो एंबुलेंस भी फंस गईं। स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से एंबुलेंस को रास्ता दिलवाया, लेकिन पुलिस का कोई भी जवान मदद को नहीं आया। चौकी पर मौजूद दरोगा जी मौके पर जरूर दिखाई दिए, पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
इसके साथ ही, जिस दुकान को पहले अवैध मानते हुए हटवाया गया था, वह अब दोबारा चौकी के ठीक बगल में खुल गई है। पुलिस की मिलीभगत से वहां अब आराम से व्यापार हो रहा है। यह दुकान रोडवेज बस स्टैंड के मोड़ पर है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है और ट्रैफिक लगातार प्रभावित हो रहा है।