सूचना के बाद भी घंटों तक नहीं पहुंची घायल 108 एम्बुलेंस
लखीमपुर खीरी: बिजली विभाग (electricity department) की बड़ी लापरवाही के चलते ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से एक बालक झुलसकर घायल हो गया है। जनपद लखीमपुर खीरी के ब्लॉक पसगवां क्षेत्र के ग्राम मोहिद्दीनपुर निवासी शोहित पुत्र धर्मेंद्र बुधवार की सुबह घर से निकलकर खेलने गया था बही गांव के पास जमीन पर रखे बिजली के ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से शोहित झुलसकर (child got burnt) बुरी तरह से घायल हो गया।
परिजनों ने तत्काल डायल 108 एम्बुलेंस को सूचना दी मगर एक घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची जिसके बाद मजबूरी में शोहित के पिता धर्मेंद्र अपने बेटे को एक ऑटो में लेकर सीएचसी पसगवां पहुंचे जहां उसका इलाज चल रहा है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है इस दौरान बिजली विभाग की भी बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है।
इस ट्रांसफार्मर को न तो इंसुलेटेड जाली से ढका गया था और न ही कोई चेतावनी संकेत बोर्ड लगा हुआ है साथ ही इसके आस आस बहुत सारे खुले तार भी पड़े नजर आ रहे थे हादसे की सूचना मिलने के बाद बिजली विभाग ने तुरंत ट्रांसफार्मर के चारों और जाली लगवा दी है यदि ट्रांसफार्मर को पहले से ही ढका गया होता तो शायद यह हादसा न होता।