11 C
Lucknow
Thursday, January 22, 2026

कानपुर सांसद के प्रयास से अमृतपुर को जल्द मिलेगा रोडवेज यात्री प्रतीक्षालय, स्थल का हुआ निरीक्षण

Must read

अमृतपुर (फर्रुखाबाद): कानपुर से सांसद (Kanpur MP) रमेश अवस्थी के प्रयासों से अमृतपुर (Amritpur) में रोडवेज यात्री प्रतीक्षालय के निर्माण की दिशा में ठोस पहल शुरू हो गई है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने अमृतपुर पहुंचकर प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगला हूसा ग्राम प्रधान रामबरन सक्सेना ने रोडवेज यात्री प्रतीक्षालय निर्माण को लेकर औपचारिक प्रस्ताव प्रस्तुत किया। ग्राम प्रधान ने बताया कि फर्रुखाबाद–बदायूं मार्ग पर तहसील मुख्यालय से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित सरकारी 13 डिसमिल भूमि को ग्राम सभा द्वारा रोडवेज बस प्रतीक्षालय के लिए उपलब्ध कराने की स्वीकृति दे दी गई है।

इस अवसर पर फर्रुखाबाद से अमृतपुर आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए देर रात्रि बस सेवा शुरू करने की मांग भी रखी गई। क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि स्थल का सर्वे कर लिया गया है और शीघ्र ही यात्री प्रतीक्षालय निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए देर रात्रि बस संचालन भी जल्द शुरू कराने का आश्वासन दिया गया।

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व सांसद रमेश अवस्थी के अपने पैतृक गांव आगमन के दौरान क्षेत्रीय मीडिया द्वारा रोडवेज बस स्टैंड निर्माण की मांग उठाई गई थी। सांसद ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संज्ञान लिया, जिसके परिणामस्वरूप आज स्थल निरीक्षण की कार्रवाई की गई। सांसद के प्रयासों से अमृतपुर में रोडवेज बस प्रतीक्षालय बनने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

इस संबंध में सांसद के छोटे भाई राजीव अवस्थी उर्फ गप्पू ने बताया कि यात्री प्रतीक्षालय के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा के लिए शौचालय, एक कमरा एवं टीन शेड की व्यवस्था भी प्रस्ताव में शामिल कराई जाएगी। निरीक्षण के दौरान राजीव अवस्थी उर्फ गप्पू, अजय अवस्थी, मनोज अवस्थी तथा नगला हूसा ग्राम प्रधान रामबरन सक्सेना सहित अन्य लोग मौजूद रहे। क्षेत्रवासियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे अमृतपुर और आसपास के यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा बताया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article