शमशाबाद, फर्रुखाबाद: पूर्व रंजिश के चलते गांव के ही कुछ दबंगों ने एक युवक को रास्ते में घेरकर मारपीट (beaten up) कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने युवक को जान से मारने की धमकी दी। भय के माहौल में डरे युवक ने अब पुलिस से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है। मामला थाना शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम अमलैया आशानंद का है।
पीड़ित शिवदेश पुत्र राधाकृष्ण निवासी अमलैया आशानंद ने बताया कि 17 अक्टूबर की शाम वह मजदूरी से घर लौट रहा था, तभी रास्ते में गांव के ही पिंटू तथा पिंटू ई सहित उनके साथियों ने उसे घेर लिया और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया और धमकी दी कि यदि उसने पुलिस से शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा।
पीड़ित के अनुसार, आरोपियों की धमकी के चलते वह त्योहारों के दौरान भी भयभीत रहा और शिकायत करने से परहेज करता रहा। मगर जब आरोपियों का उत्पीड़न लगातार बढ़ता गया, तो अंततः उसने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। शिवदेश ने अपनी तहरीर में यह भी उल्लेख किया कि करीब छह वर्ष पूर्व भी इन्हीं आरोपियों ने उसकी मां को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिनकी इलाज के दौरान सैफई अस्पताल में मौत हो गई थी। उसी पुराने विवाद के चलते यह लोग आज भी रंजिश मानकर परिवार को परेशान कर रहे हैं।
पीड़ित ने थाना शमशाबाद पुलिस से अनुरोध किया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि उसे और उसके परिवार को सुरक्षा मिल सके। फिलहाल पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


