फर्रुखाबाद: गत दिवस की भांति ही सोमवार को भी दोपहर बाद मूसलाधार बारिश (heavy rains) हुई जो लगातार कई घंटे तक चलती रही जिससे शहर में भी बाढ़ (flood) का माहौल दिखाई देने लगा पानी से भर गई यहां तक की घरों में भी पानी घुस गया जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा समाचार लेकर जाने तक बारिश जारी बनी हुई है।
नगर का ऐसा कोई भी इलाका नहीं बचा जहां पर जल भरा होना गया हो बरसात के मौसम की यह ऐसी पहली बरसात अच्छी जिसमें मूसलाधार बारिश के चलते सारा शहर एग्जाम हो गया हो हालांकि शहर में नालियां की कीचड़ से भारी होने के कारण जरा सी बरसात होते ही उठना कर सड़कों पर बहने लगतीक्षहैं ।ऐसी स्थिति में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वर्तमान में नगर में गणेश महोत्सव का आयोजन चल रहा है।
जगह-जगह पर मूर्तियां स्थापित की गई है लेकिन बरसात होने के कारण आज भी पूजा में भारी विघ्न पड़ा और जगह-जगह होने वाले पदार्थ वितरण पर भी विपरीत ऐसा था जहां स्थापना वाले स्थान पर भी जल भराव देखने को मिला लोग गणेश जी की आरती करने के लिए पानी बंद होने का इंतजार करते दिखाई दिए।
शहर तालाब भी नहीं बन गया बल्कि बाल का आलम सारे शहर में दिखाई देने लगा आवाज विकास कॉलोनी से लेकर बेगमपुरा तक इधर जसमई से लेकर घोड़ा निकल तक पानी ही पानी दिखाई दे रहा था कई प्रोग्राम निरस्त करने पड़े तो जो जहां पर था वहीं पर उलझ कर रह गया और पानी बंद होने पर ही जैसे अपने-अपने गंतव्य पर पहुंचा। फिलहाल बरसात जारी बनी हुई है।