कायमगंज/फर्रुखाबाद: तहसील kayamganj क्षेत्र में बाढ़ का पानी पहुंचने के कारण बिजली विभाग (electricity department) ने तत्काल कार्यवाही की है। जेई कृष्ण कुमार मौर्या के निर्देश से लगभग 28 गांव की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई है। बाढ़ के पानी में बिजली के पोल डूब जाने से खतरा बढ़ गया है। कुआं खेड़ा फ़ीटर से संचालित बिजली को तत्काल बंद कर दिया गया है।
बाढ़ प्रभावित गांव में समेचीपुर तराई,सादू सराय,जमुनिया नगला,सैदपुर,बिरिया डांडा,कासिमपुर तराई,लौधीपुर मिलकिया,फतेहपुर,गंगागंज, सुल्तानपुर पूर्वी,भेंटा,बल्लू,बस्ती, मलूक नगला,भकुसा,दादूपुर, सुल्तानगंज पश्चिमी,चैनी नगला व अताईपुर फ़ीटर से संचालित बिजली अहमदग़ज,हरियलपुर, शंकर नगला,अतु नगला व अन्य गांव भी प्रभावित हुए है।
जेई कृष्ण कुमार मौर्या ने बताया कि सुरक्षा कारणों के चलते इन सभी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ी है। बिजली विभाग के अनुसार जब तक बाढ़ का पानी कम नहीं होगा तब तक इन गांवो में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चालू नहीं की जाएगी। यह कदम ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए उठाया गया है।