फर्रुखाबाद: अधिशासी अभियंता नगरी विद्युत खंड ने बताया कि लकूला फीडर आशिक पांचाल घाट इधर की विद्युत आपूर्ति (electricity supply) 10 सितंबर से 12 सितंबर तक निर्माण कार्य (construction work) को लेकर सुबह 6:00 से शाम के 6:00 बजे तक बाधित रहेगी।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के कार्य हेतु मसेनी चौराहे से कादरी गेट तक लाइन निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य के कारण विद्युत लाइनों का स्थानांतरण एवं संबंधित कार्य संपन्न किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 11 के वी फीडर की विद्युत आपूर्ति 10 से से 12 सितंबर तक प्रातः 06:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक बाधित रहेगी।लकूला उपकेंद्र से निकलने वाला लाल गेट, अंगूरी बाग और NAKP एवं आवास विकास फीडर
पंचालघाट उपकेंद्र से निकलने वाला कैंट फीडर प्रभावित रहेगा। उन्होंने बताया कार्य पूर्ण होते ही विद्युत आपूर्ति को बहाल किया जाएगा उन्होंने जनता से सहयोग करने की अपील की है।