32.2 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

दारु के चक्कर में चचा ने ग्रिल में फंसा लिया सर, निकालने में छूटे पसीने, पकड़े रहे पौआ

Must read

नई दिल्ली: शराब (alcohol) की दीवानगी की बात ही अलग है कुछ लोग तो इसके लिए कहा कहा फंस जाते। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख कर आप लोट पोट कर हसने लगेंगे। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि, एक शराबी को दारू (paua) लेने की इतनी जल्द बाजी थी की उसने अपनी गर्दन लोहे की बनी ग्रिल में ही डाल दी। शायद इस उम्मीद में कि कोई जादू हो जाएगा और बोतल खुद-ब-खुद बाहर निकल आएगी।

इस शराबी का नशा तो तब उत्तर गया जब गर्दन अंदर चली तो गई, लेकिन बाहर निकलनी मुश्किल हो गई। अब न तो दारू मिली, न ही इज्जत बची ऊपर से पूरी मुहल्ले के सामने तमाशा बन गया। बाहर खड़े लोगों ने पहले तो हंसते हुए वीडियो बनाना शुरू किया, लेकिन जब देखा कि बेचारा वाकई में बुरी तरह फंस चुका तो उसे बाहर निकालने की जुगत में लग गए।

लोगो ने उसे निकालने की कोशिशें की और कुछ लोग लोहे की एंगल को खींचने लगे लेकिन फिर भी नहीं निकला। कुछ लोग हथौड़ा भी मंगवाने की बात कर रहे थे, लेकिन शराबी अब भी अटका ही रहा। वीडियो में शराबी की हालत देख कर कुछ लोग कह रहे हैं। मजाक उड़ाते हुए लिखा – अबे दारू नहीं मिली तो मुंडी ही रख दी गिरवी। दारू पीने से पहले सोचना चाहिए था भाई।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article