लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब जॉगर्स पार्क, हुंडई शोरूम के सामने सर्विस लेन के पास अचानक एक विशाल अजगर दिखाई दिया। सड़क पर निकले इस अजगर को देखकर राहगीर दहशत में आ गए और आसपास भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अजगर काफी बड़े आकार का था और धीरे-धीरे रेंगते हुए सर्विस लेन पार कर रहा था। लोग दूर से वीडियो बनाते रहे और किसी ने तुरंत पुलिस व वन विभाग को इसकी सूचना दी। थोड़ी ही देर में पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और अजगर को सुरक्षित पकड़ने का अभियान शुरू किया।
विशाल अजगर को पकड़कर वन विभाग की टीम उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ेगी। इस घटना ने एक बार फिर शहर में सांपों की बढ़ती मौजूदगी और सुरक्षा इंतज़ामों पर सवाल खड़े किए हैं।