लखनऊ | राजधानी के गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात नशे में धुत दो युवतियों और एक युवक ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। आम राहगीरों से बदसलूकी करने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवतियों ने पुलिसकर्मियों के साथ भी अभद्रता की।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवतियां सड़क पर आते-जाते वाहनों को रोकने लगीं और उन पर हाथ मारने लगीं। स्थानीय लोगों ने जब उन्हें समझाने की कोशिश की तो उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। हालात बेकाबू होते देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोमती नगर विस्तार थाने की पुलिस ने जब स्थिति संभालने का प्रयास किया, तो नशे में धुत युवतियों ने पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की और गाली-गलौज शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने संयम का परिचय देते हुए हंगामा कर रही युवतियों से दूरी बनाए रखी, लेकिन वे लगातार अभद्रता करती रहीं।
करीब आधे घंटे तक चले इस ड्रामे के बाद पुलिस ने दोनों युवतियों और उनके एक पुरुष साथी को हिरासत में ले लिया और मेडिकल जांच के बाद तीनों को शांतिभंग की धाराओं में जेल भेज दिया गया।
स्थानीय लोगों ने घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब ऐसे लोग पुलिस से नहीं डरते, तो आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी।
गोमती नगर विस्तार थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।