गोंडा: Ayodhya के पुराने सरयू पुल से गुरावार के अपरान्ह तीन बजे के आसपास एक युवक ने सरयू पुल (Saryu Bridge) से नदी मे कूद पडा, गनीमत यह रही की जिस जगह पर युवक गिरा वहा पानी के बजाए नदी का दलदली किनारा था, जिससे युवक की जान बच गई और घटना के बाद उठ कर भागने लगा, लेकिन दलदल होने की वजह से भागने में युवक असमर्थ रहा, इसी दौरान नबाबगज थाना क्षेत्र मे हुई इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
आनन फानन मे मौके पर पहुचे एसओ अभय सिह के साथ सरयू घाट चौकी प्रभारी सजीव सिह मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच कर नये घाट पर तैनात अयोध्या के जल पुलिस से सम्पर्क साधते हुए मोटर बोट से युवक का रेस्क्यू करते हुए काफी मस्क्कत के बाद दलदल से निकाल कर मोटर बोट पर बैठाकर नये घाट तक ले आए।
वहीं पुलिस के पुछताछ मे युवक ने अपना नाम राम गोपाल पुत्र मोहन निवासी बहराईच मोतीपुर थानाक्षेत्र के गिरगिट्टी गाव के मुरावन पूरवा मजरे का निवासी बताया। नदी मे कूदने का वजह पुछे जाने पर कहा की घर वाले उसे अक्सर मारते पीटते और प्रताडित किया करते है इसलिए घर से भागकर जान देने के नियत से पुल से कूद पडा था।
बहरहाल युवक को अयोध्या के जल पुलिस के प्रभारी आर पी मौर्या के सुपूर्द कर दिया गया है। वही मौके पर मौजूद लोगों ने नवाबगंज पुलिस द्वारा युवक की जान बचाने के सराहनीय कार्य को लेकर प्रशंसा की है।