24.9 C
Lucknow
Thursday, July 17, 2025

नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने मचाया तांडव, बाइक सवार को मारी टक्कर

Must read

भागते वक्त डंपर से भिड़ा ट्रैक्टर, पलटने से चालक गंभीर घायल

हादसे के बाद सड़क पर बिखरे ट्रैक्टर के परखच्चे, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत से जूझ रहा युवक

बड्डूपुर, बाराबंकी: कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार को शराब के नशे में धुत ट्रैक्टर चालक (Drunk tractor driver) ने पहले बाइक सवार (bike rider) को टक्कर मार दी। हादसे के बाद भागते वक्त ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डंपर से जा भिड़ा और सड़क किनारे पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी अनुसार मल्लपुर मजरे सलेमपुर गांव निवासी अरविंद कुमार (25) पुत्र जय नारायण वर्मा खेत की जुताई कर नशे की हालत में महमूदाबाद की ओर ट्रैक्टर से जा रहा था। रास्ते में बड्डूपुर कस्बे के पास ओमप्रकाश प्रजापति की बाइक में जोरदार टक्कर मारकर वह ट्रैक्टर भगाने लगा। थोड़ी दूरी पर गौर भारी गांव के पास उसका ट्रैक्टर डंपर से टकराकर पलट गया। हादसे में अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे महमूदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article