26.3 C
Lucknow
Saturday, August 23, 2025

नशे में धुत चालक ने ट्रैफिक पुलिस सिपाहियों को कुचलने की कोशिश, तीन पर मुकदमा दर्ज

Must read

– आईटीआई चौराहे पर हुई सनसनीखेज घटना, आरोपी पकड़े गए

फर्रुखाबाद: शहर में आईटीआई चौराहे (ITI Crossroads) पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक तेज रफ्तार कार चालक ने झगड़ा करके भागते समय ट्रैफिक पुलिस (traffic police) के सिपाहियों को कुचलने का प्रयास किया। इस गंभीर घटना में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज (case filed) कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

घटना गुरुबार शाम करीब 7 बजे की है। देवरामपुर क्रॉसिंग पर यातायात ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल नेक पाल, कांस्टेबल रोहित और होमगार्ड भूपेंद्र सिंह ने बताया कि HC इन्द्रपाल सिंह को सूचना मिली थी कि गाड़ी संख्या DL 7CP 7550 (Xcent CRDI Met-Hyundai) किसी विवाद में शामिल रही है और तेज गति से इलाके में आ रही है। जैसे ही पुलिस ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की, चालक ने गाड़ी सिपाहियों पर चढ़ाने का प्रयास किया।

शराब के नशे में धुत चालक और उसके साथियों ने सिपाहियों से अभद्रता की। जब रोककर पूछताछ की गई तो चालक ने अपना नाम व्योम ही चन्द्रा पुत्र दिनेश चन्द्रा बताया, जबकि साथ मौजूद अन्य दो लोगों ने अपने नाम देवानंद व रामानंद वर्मा उर्फ राजा पुत्र परमानंद, निवासी आवास विकास, बताए। आरोपियों ने गाली-गलौज के साथ सरकारी कार्य में बाधा डाली।

इसी दौरान गश्त पर निकले कादरी गेट थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपियों को काबू में लेकर थाने ले गए। पीड़ित पुलिसकर्मियों की तहरीर पर तीनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की बात कही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article