34.6 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

नशे में धुत सिपाही ने किया हंगामा, वीडियो वायरल

Must read

भैंसामऊ पुलिया पर काटा बवाल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में पुलिस की साख को एक बार फिर झटका उस वक्त लगा जब बीकेटी क्षेत्र के भैंसामऊ पुलिया पर एक सिपाही ने नशे की हालत में जमकर बवाल काटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

वीडियो में सिपाही नशे में लड़खड़ाता हुआ दिखाई दे रहा है और राहगीरों से उलझता नजर आ रहा है। आसपास मौजूद लोगों ने जब उसे शांत कराने की कोशिश की, तो वह और अधिक आक्रामक हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि संबंधित सिपाही की पहचान कर विभागीय कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने वाली फोर्स के किसी भी सदस्य का अनुशासनहीन और गैरजिम्मेदाराना व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिसकर्मियों से जहां जनता सुरक्षा की उम्मीद करती है, वहीं इस तरह की हरकतें पूरे विभाग की छवि को धूमिल करती हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार, जल्द ही आरोपी सिपाही के खिलाफ निलंबन व विभागीय जांच की कार्रवाई की जा सकती है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article