24 C
Lucknow
Thursday, November 13, 2025

हमीरपुर में नशा सप्लायर ने थाना प्रभारी को कुचलने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

Must read

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) जिले में एक चिट्टा (हेरोइन का मिलावटी रूप) तस्कर ने आज गुरुवार को थाना सदर प्रभारी (station in-charge) को अपनी गाड़ी से कुचलने की कोशिश की, जब पुलिस अधिकारी ने उसे जाँच के लिए रुकने के लिए कहा। पुलिस आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सदर हमीरपुर थाने के अंतर्गत, चिट्टा तस्करी की सूचना मिलने पर, तस्कर ने दुगनेहड़ी नाल्टी रोड पर थाना प्रभारी को टक्कर मारने की कोशिश की, जब आरोपी ने अपनी गाड़ी नहीं रोकी, तो थाना प्रभारी कुलवंत राणा ने आरोपी की गाड़ी पर गोली चला दी, जिससे उसका टायर पंक्चर हो गया, इनमे एक आरोपी को पकड़ लिया गया है और बाकि दो फरार हो गए है।

पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और गाड़ी के मालिक की भी पहचान कर ली है। हिमाचल प्रदेश में पंजीकृत गाड़ी के मालिक के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चिट्टा तस्कर नशीला पदार्थ लेकर आ रहा है और हमीरपुर इलाके में इसे बेचने की फिराक में है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने सुबह साढ़े छह बजे दुगनेड़ी के पास नाका लगाया और करीब आठ बजे जब एक कार आई तो पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। कार रोकने के बजाय, आरोपी ने थाना प्रभारी पर ही कार चढ़ाने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि गाड़ी हिमाचल नंबर की है और उसकी पहचान कर ली गई और उनमे से एक को पकड़ लिया गया है। उन्होंने बताया कि गाड़ी के मालिक के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही फरार आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article