24.8 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

रूस की 38 मंजिला इमारत से टकराया यूक्रेनी ड्रोन, उठी आग की लपटें

Must read

कीव। पीएम नरेंद्र मोदी के कीव यात्रा के बाद यूक्रेन और रूस (Ukraine and Russia) के बीच फिर से शांति स्थापित होने की उम्मीद जतायी जा रही है। माना जा रहा है कि भारत दोनों देशों के बीच पीसमेकर की भूमिका निभाने के लिए तैयार है। इसी बीच रूस में एक ड्रोन हमले (Drone Attack)  की खबर सामने आयी है, यहां पर सारातोव शहर एक 38 मंजिला इमारत से कथित तौर पर यूक्रेन का ड्रोन टकरा गया, जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज (26 अगस्त) रूस के सारातोव शहर की सबसे ऊंची 38 मंजिला इमारत वोल्गा स्काई (Volga Sky) में यूक्रेनी ड्रोन (Ukrainian Drone) उड़ता हुआ सीधे जा घुसा। जिसकी बाद जोरदार धमाका हुआ। इस घटना में कम से कम 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें ड्रोन के टकराने के बाद धमाके की तस्वीरों देखा जा सकता है। इस हमले में बिल्डिंग के शीशे टूटने की वजह से नीचे खड़ीं 20 से ज्यादा गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

इस घटना पर मॉस्को के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र के गवर्नर ने बताया कि रूस के सारातोव क्षेत्र के 2 प्रमुख शहरों में सोमवार को यूक्रेन ने कई ड्रोन (Drone Attack) हमले किए थे। इसमें एक महिला समेत 2 लोग घायल हो गए और एक घर क्षतिग्रस्त हो गया।

क्षेत्रीय गवर्नर रोमन बसुरगिन ने टेलीग्राम पर बताया कि रूस के एयर डिफेंस सिस्टम (Air Defense System) ने यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया, जिसके मलबे से सारातोव शहर में एक आवासीय परिसर क्षतिग्रस्त हो गया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article