31.1 C
Lucknow
Wednesday, October 8, 2025

आलमबाग बस स्टेशन पर चालकों की मनमानी, यात्रियों को भारी परेशानी

Must read

ARM चारबाग ने केंद्र प्रभारी को थमाया नोटिस, चालकों पर होगी कार्रवाई

लखनऊ: आलमबाग बस स्टेशन (Alambagh bus station) पर अव्यवस्था का आलम लगातार बढ़ता जा रहा है। चारबाग डिपो की बसें platform और गेट पर आड़ी-तिरछी खड़ी की जा रही हैं, जिससे बस स्टेशन परिसर और बाहर की मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।

यात्रियों का कहना है कि बसों की अव्यवस्थित पार्किंग से उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती है। खासकर प्लेटफॉर्म नंबर-1 और गेट पर खड़ी बसें आवाजाही में बाधा बन रही हैं। मुख्य सड़क पर लगने वाला जाम यातायात व्यवस्था को भी प्रभावित कर रहा है।

स्थिति को देखते हुए एआरएम चारबाग ने केंद्र प्रभारी को नोटिस जारी किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि मनमानी करने वाले चालकों पर जुर्माना लगाया जाएगा और नियम विरुद्ध पार्किंग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article