स्कूली बच्चों समेत ग्रामीणों को आवागमन में हो रही भारी परेशानी, कई बार शिकायतों के बावजूद नहीं हुई सुनवाई
अमृतपुर (फर्रुखाबाद): तहसील क्षेत्र के ग्राम गूजरपुर गहलवार के मजरा दौलतियापुर में ग्रामीणों (villagers)को बुनियादी सुविधा के अभाव में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गांव के प्रमुख संपर्क मार्ग पर नाली का निर्माण न होने के चलते गंदे पानी का जलभराव (waterlogging) हो रहा है, जिससे आवागमन पूरी तरह प्रभावित है।
ग्रामीणों का कहना है कि गंदे पानी से भरी सड़क से होकर रोज़ गुजरना उनकी मजबूरी बन चुका है। हालात इतने खराब हैं कि स्कूली बच्चों को भी इसी गंदे पानी से होकर स्कूल जाना पड़ता है। कई बार छोटे बच्चे पानी में गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं।
स्थानीय लोगों ने बयां किया दर्द स्थानीय निवासी गुड्डू ने बताया,
“गांव में नाली नहीं है। घरों और बारिश का सारा पानी सीधे सड़क पर जमा हो जाता है। पहले एक गड्ढा था जिसमें पानी चला जाता था, लेकिन अब वह भी बंद हो गया है।”
ग्राम निवासी जसोदा ने बताया,
“बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। घरों का पानी बाहर निकलकर सड़क पर भर जाता है। निकलना तक मुश्किल हो जाता है।
इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार शिकायतें कीं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी, राजेपुर ने जानकारी दी कि
“मामले की जांच कराई जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”
ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द गांव में नाली निर्माण कराया जाए और जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए, जिससे उन्हें गंदे पानी में चलने को मजबूर न होना पड़े। यदि समस्या का समय रहते समाधान न हुआ, तो यह क्षेत्र गंदगी और बीमारियों का गढ़ बन सकता है। प्रशासन से अपेक्षा है कि वह इस जमीनी समस्या का शीघ्र समाधान कर ग्रामीणों को राहत प्रदान करे।