– स्थानीय लोगों ने निर्माण में घोटाले की जताई आशंका, PWD और पंचायत विभाग पर उठे सवाल
निखिल पी लाल
फर्रुखाबाद। मसेनी चौराहे से नेकपुर चौरासी मार्ग पर बनाए जा रहे नाले में घटिया सामग्री के प्रयोग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में मानकों की खुलकर अनदेखी की जा रही है। नाले में उपयोग की जा रही ईंटें और सीमेंट-मोरंग की गुणवत्ता बेहद खराब है, जिससे यह निर्माण शीघ्र ही जर्जर होने की संभावना जता रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि नाले की खुदाई सही तरीके से नहीं की गई और न ही पेंचवर्क का ध्यान रखा जा रहा है। निर्माण कार्य में मौजूद श्रमिकों के पास सुरक्षा उपकरण तक नहीं हैं और कोई तकनीकी सुपरविजन भी नहीं दिख रहा है। इससे साफ है कि संबंधित विभागों की निगरानी में लापरवाही बरती जा रही है।
नीरज सिंह, निवासी नेकपुर चौरासी, ने बताया, “यह नाला जनता के टैक्स के पैसों से बन रहा है लेकिन निर्माण में जिस स्तर की लापरवाही दिखाई दे रही है, वह बेहद निराशाजनक है। हमने इसकी शिकायत ब्लॉक और तहसील अधिकारियों से की है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।”
स्थानीय लोगों ने संदेह जताया है कि ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत से निर्माण में भारी घोटाला हो रहा है। नाले के निर्माण के लिए दीवारों में रेत की जगह अधिक मात्रा में धूल और कमज़ोर सीमेंट-मिश्रण का उपयोग हो रहा है। इससे निर्माण जल्द ही ध्वस्त हो सकता है, जिससे वर्षा के मौसम में जलभराव की समस्या और बढ़ सकती है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि इस निर्माण की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे विरोध प्रदर्शन और सड़क जाम करने को मजबूर होंगे।
विभागीय जवाबदेही पर सवाल
PWD और पंचायत विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं कि क्यों निर्माण की गुणवत्ता की नियमित जांच नहीं की जा रही। यह मामला यदि अनदेखा किया गया तो भविष्य में बड़े पैमाने पर नुकसान हो सकता है।
ग्रामीण क्षेत्र के बुनियादी विकास कार्यों में इस तरह की लापरवाही न केवल सरकारी धन की बर्बादी है, बल्कि जनता के विश्वास पर भी चोट है। प्रशासन को चाहिए कि तुरंत संज्ञान लेकर दोषियों पर कार्रवाई करे और निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए।
यदि आपके पास इस निर्माण कार्य की तस्वीरें या वीडियो हैं, तो उसे सार्वजनिक करने से जिम्मेदार अधिकारियों पर दबाव बन सकता है।