यूथ इण्डिया
प्रवीन कुमार जिला संवाददाता इटावा
इटावा: परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर (computer training camp) का आयोजन कर सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने वाले पानकुँवर इंटरनेशनल स्कूल, मानिकपुर मोड़, ग्वालियर बायपास के प्रधानाचार्य एवं डीटीसी सीबीएसई डॉ. कैलाश चंद्र यादव (Dr. Kailash Chandra Yadav) को बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सम्मानित किया गया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार द्वारा डॉ. यादव को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने डॉ. यादव की इस पहल को अत्यंत सराहनीय बताते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को डिजिटल साक्षरता और आधुनिक तकनीकी ज्ञान से जोड़ने का यह प्रयास न केवल छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि यह अन्य शिक्षकों व शैक्षिक संस्थानों के लिए भी अनुकरणीय उदाहरण है।